Cash For Query Cases: कैश फ़ॉर क्वेरी मामले में गवाह को प्रभावित करने की कोशिश- निशिकांत दुबे
Photo Credits: Twitter

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर : पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने अब आरोप लगाया है कि एथिक्स कमेटी की जांच के बीच गवाह को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. दुबे ने दर्शन हीरानंदानी और महुआ मोइत्रा के संपर्क में होने का आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इस मामले के गवाह को प्रभावित करने की कोशिश के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया, " सूचना के अनुसार दर्शन हीरानंदानी व दुबई दीदी( सांसद) सम्पर्क में हैं . गवाह को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है. लोकसभा स्पीकर को कार्रवाई करनी चाहिए. " इससे पहले दुबे ने एक्स पर सिलसिलेवार ढंग से एक के बाद एक कई पोस्ट लिख कर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर जमकर निशाना साधा. यह भी पढ़ें : UP Lawyers Strike Today: वेस्ट यूपी के 22 जिलों में वकील आज हड़ताल पर, जानें इनकी मांगे

निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में कहा कि, "महुआ मोइत्रा व पैसे लेकर प्रश्न पूछने वाले राजा राम पाल जिनको कांग्रेस के शासन के दौरान संसद से 2005 में निकाला गया था, में एकरूपता या समानता है,पाल रिलायंस के भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ रहे थे, इसलिए निकाल दिए गए,महुआ अडानी से लड़ रही हैं इसलिए? राजा राम पाल का पत्र पढ़ लीजिए व महुआ का नेचर विद सिग्नेचर जान लीजिए . बसपा सांसद राजा राम पाल वेब डेस्क को प्‍वॉइंट करते हुए प्रधानमंत्री को लगातार लिख रहे थे. राजा राम पाल हिंदी बोलते हैं,गरीब हैं. वे चोर,महुआ अंग्रेज़ी बोलती है,अमीरों से दोस्ती है,वे ईमानदार ? "