उत्तर प्रदेश में 300 किसानों पर पराली जलाने के लिए मामला दर्ज
पराली (Photo Credits: IANS)

पीलीभीत/उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (National Green Authority) के निर्देशों के बावजूद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत में 300 किसानों पर अपने खेतों में पराली जलाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. इन मामलों को राजस्व अधिकारियों द्वारा बिलसंडा, नरिया, अमरिया, पूरनपुर, सेरामऊ, माधोटांडा, जहानाबाद, बिलासपुर व गजरौला गांवों के किसानों पर दर्ज किया गया है.

अब नाराज किसान पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. स्थानीय किसान चरणजीत सिंह ने कहा कि किसान पहले से ही गन्ने का बकाया भुगतान नहीं होने, धान की कम कीमत और उर्वरक की कमी के कारण परेशान हैं और अब उन्हें पराली जलाने के नाम पर भी परेशान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : प्रतिबंध के बावजूद लगातार पराली जलाए जाने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज

सिटी मजिस्ट्रेट रीतू पुनिया ने कहा कि एनजीटी के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और जिला प्रशासन जिले में पराली जलाने की इजाजत नहीं देगा. उन्होंने कहा, "हमने सभी राजस्व अधिकारियों को जिले में पराली जलाने के मामलों की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है."