मुंबई, महाराष्ट्र: वसई-विरार महानगरपालिका ने महिलाओं के लिए एक बड़ी राहतभरी योजना की घोषणा की है.1 जून 2025 से वीवीएमसी की सभी बसों में महिलाओं को टिकट किराए पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.इस फैसले से हजारों महिला यात्रियों को रोजाना के सफर में सीधी आर्थिक मदद मिलेगी.बता दें की महाराष्ट्र की महिलाओं को पहले से ही बस में आधे किराएं का लाभ मिलता है.
ऐसे में महानगर पालिका की बसों में आधे किराएं से इन निश्चित ही बड़ी राहत मिलेगी. रोजाना सफ़र करनेवाली महिलाओं को इस योजना से ज्यादा लाभ मिलेगा. ये भी पढ़े:‘Mumbai One’ Card: मुंबईकरों के लिए खुशखबरी! ‘मुंबई वन’ कार्ड से मेट्रो, लोकल और बस में एक साथ कर सकेंगे सफर, अलग-अलग टिकट खरीदने का झंझट होगा खत्म (Watch Video)
महापालिका आयुक्त की जानकारी
वीवीएमसी के आयुक्त अनिल कुमार पवार ने बताया कि इस योजना को लागू करने के लिए सभी जरूरी प्रशासनिक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. यह निर्णय महाराष्ट्र सरकार की महिला सशक्तिकरण नीति के तहत लिया गया है, जिसमें सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं को रियायती दर पर यात्रा की सुविधा दी जानी चाहिए.
वर्तमान में 130 बसें, 37 प्रमुख मार्गों पर संचालन
महानगरपालिका के अंतर्गत फिलहाल 130 बसें संचालित होती हैं, जिनमें से 90 बसें ठेकेदारों के माध्यम से और 40 बसें सीधे पालिका द्वारा चलाई जाती हैं. ये बसें वसई-विरार क्षेत्र के 37 प्रमुख मार्गों पर चलती हैं. अब इन सभी बसों में महिलाएं आधे किराए पर सफर कर सकेंगी.
कई दिनों से की जा रही थी मांग
वसई की विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था.उन्होंने अधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात कर महिलाओं को बस किराए में छूट देने की पुरज़ोर मांग की थी. यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.













QuickLY