गरियाबंद: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के गरियाबंद(Gariaband) जिले में शनिवार सुबह एक बस(Bus) अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे(Accident) में करीब 16 यात्री(Passenger) घायल(Injured) हो गए. हादसे के वक्त बस में 19 यात्री सवार थे. सभी घायलों को इलाज के लिए मैनपुर अस्पताल(Mainpur Hospital) में दाखिल कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही जुगाड़ थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अन्य राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.
पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे-130(National Highway-130) सी के तोरेंगा मोड़(Torenga Mode) के पास बस मोड़ पर ट्रक को साइड देते वक्त अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में 16 यात्री घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की है. न्यू बस कंपनी(New Company Bus) की बस सुबह 7 बजे देवभोग(Devbhog) से 19 यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर निकली थी. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 9 नक्सलियों के शव बरामद, 2 जवानों की भी गई जान