Amravti Bus Accident: अमरावती जिले में बस खाई में गिरी, 8 से 10 यात्री घायल, सतपुड़ा पर्वत के हाईपॉइंट के पास हुआ एक्सीडेंट

अमरावती जिले के अकोट से मध्यप्रदेश की दिशा से यात्रियों को ले जा रही है बस का एक्सीडेंट हो गया. बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में 8 से 10 यात्री घायल बताएं जा रहे है.

Amravti Bus Accident: अमरावती जिले में बस खाई में गिरी, 8 से 10 यात्री घायल, सतपुड़ा पर्वत के हाईपॉइंट के पास हुआ एक्सीडेंट
Road Accident (img: File photo)

Amravti Bus Accident : अमरावती जिले के अकोट के मध्यप्रदेश की दिशा से यात्रियों को ले जा रही है बस का एक्सीडेंट हो गया. बस 100 फीट खाई में जा गिरी. इस हादसे में 8 से 10 यात्री घायल बताएं जा रहे है. ये घटना मेलघाट के पास अकोट -धारणी मार्ग के खटकाली फाटे के पास हुई है.

जानकारी के मुताबिक़ बस में 25 यात्री सवार थे और जैसे ही बस 'हाई पॉइंट ' के पास पहुंची ड्राइवर का बस से नियंत्रण छुट गया और बस सीधे खाई में जा गिरी.जैसे ही बस का एक्सीडेंट हुआ ,अकोट से बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. ये भी पढ़े :Buldhana Horrific Accident: अपनी साइड से पैदल जा रहे पुलिस पाटिल को पीछे आ रही तेज रफ़्तार कार ने उड़ाया, सिर पर मार लगने से हुई मौत-Video

इनमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बस में छोटे बच्चे भी सवार थे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकालने में बचाव दल की मदद की. इस घटना को लेकर प्रशासन ने जांच करने के आदेश दिए है. एक्सीडेंट सतपुड़ा के पहाड़ो के बीच हुआ है. धारणी, मेलघाट में सड़के काफी छोटी है और पहाड़ी रास्ता होने की वजह से कई बार यहां एक्सीडेंट होते है.

 


संबंधित खबरें

Amravati Bus Accident Video: यात्रियों से भरी बस 30 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत, 50 हुए घायल, अमरावती जिले के परतवाडा से धारणी के बीच हुआ हादसा

ST Bus Accident Video: अमरावती नागपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, शिवशाही बस पलटी, 2 यात्रियों की मौत, 10 से ज्यादा हुए घायल

Amravati City Bus Accident: अमरावती में तेज रफ़्तार सिटी बस ने चार लोगों को कुचला, एक बच्चे की मौत, लोगों ने की बस में तोड़फोड़

अमरावती हत्याकांड में एनआईए ने 2 और आरोपितों को किया गिरफ्तार

\