Buldhana Road Accident: अपनी साइड से पैदल जा रहे पुलिस पाटिल को पीछे आ रही तेज रफ़्तार कार ने उड़ाया, सिर पर मार लगने से हुई मौत-Video
Credit -Latestly.Com

Buldhana Road Accident : बुलढाना जिले में एक एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें अपनी साइड से पैदल जा रहे पुलिस पाटिल को पीछे से आ रही है तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

वीडियो में देखा जा सकता है की जिस तरह ये एक्सीडेंट हुआ है, वो शक पैदा कर रहा है. पैदल साइड से जा रहे व्यक्ति को किस तरह से पास आकर कार ने उड़ाया है. इस घटना के बाद कारचालक फरार हो चूका है. इस एक्सीडेंट की पुलिस जांच कर रही है. ये भी पढ़े :Nagpur Mercedes Crash: नागपुर मर्सिडीज एक्सीडेंट मामले में महिला कार चालक ने पुलिस के सामने किया सरेंडर; कोर्ट ने अग्रिम जमानत कर दी थी खारिज

देखें वीडियो :

जानकारी के मुताबिक़ बुलढाना जिले के मलकापुर के पास के नेशनल हाईवे नंबर छह के कुंड बुद्रुक में एक्सीडेंट हुआ है. इस परिसर में रहनेवाले गांव के पुलिस पाटिल नामदेव कवळे ये हमेशा की तरह मलकापुर आने के लिए घर से बाहर निकले . उन्होंने कुंड बुद्रुक से हाईवे पार किया. इसके बाद वे वाहन लेने के लिए पैदल सड़क के किनारे से जा रहे थे. इसी दौरान मुंबई से नागपुर की तरफ आनेवाली तेज रफ्तार कार GJ-15BAF-2564 ने उन्हें टक्कर मार दी.

एक्सीडेंट के बाद नामदेव हवे में उड़ते हुए गिरे . उनके सिर में लगी गंभीर चोट के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.इस एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोगों ने घायल नामदेव को हॉस्पिटल पहुंचाया. लेकिन इलाज करने से पहले ही उनको मृत घोषित किया गया. ये पूरा एक्सीडेंट सीसीटीवी में कैद हो चूका है. जिस तरह से ये एक्सीडेंट हुआ है , उसकी अब चर्चा हो रही है. पुलिस ने नए कानून के अनुसार अब मामला दर्ज किया है और कारचालक की खोजबीन शुरू की गई है.