Court Room Shootout: लखनऊ कोर्ट रूम शूटआउट में घायल बच्ची के शरीर में गोली अब भी फंसी
लखनऊ कोर्ट रूम शूटआउट के दौरान घायल 18 माह की बच्ची के शरीर में गोली अब भी फंसी है। बुधवार को हमलावरों द्वारा गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा पर फायरिंग के दौरान बच्ची को गोली लग गई थी।
लखनऊ: लखनऊ कोर्ट रूम शूटआउट के दौरान घायल 18 माह की बच्ची के शरीर में गोली अब भी फंसी है बुधवार को हमलावरों द्वारा गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा पर फायरिंग के दौरान बच्ची को गोली लग गई थी उसे किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में आईसीयू में रखा गया है डॉक्टर ने कहा कि गोली अभी भी उसके शरीर के अंदर फंसी हुई है ट्रॉमा सर्जरी विभाग के फैकल्टी डॉ. यादवेंद्र धीर ने कहा, हमने अभी तक गोली निकालने की योजना नहीं बनाई है यह छाती के किनारे स्थित है। गोली शरीर में पीछे से घुसी. यह भी पढ़े: Shraddha Murder Case | Saket Court in Delhi Takes Cognizance of the Charge Sheet Filed ... - Latest Tweet by ANI
उन्होंने कहा, हम उसकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है, लेकिन वह लगातार निगरानी में है धीर ने कहा कि गोली निकालने का फैसला एनेस्थीसिया का सामना करने की उसकी स्थिति पर निर्भर करता है उन्होंने कहा, हम जल्दबाजी में नहीं हैं हम पहले उनकी स्थिति देखेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे बुधवार को घटना के तुरंत बाद बच्ची को यहां लाया गया था इस बीच, एडीजी पीयूष मोर्दिया ने कहा कि सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है मोर्दिया ने कहा, घायल हुए दोनों पुलिसकर्मियों और बच्ची की हालत अब स्थिर है.