Rewa Rape Case: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के राजनिवास में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी महंत सीताराम दास महाराज के मददगार संजय त्रिपाठी के कांप्लेक्स पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. बताया जा रहा है कि महंत सीताराम ने पिछले दिनों रीवा के राजनिवास में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था और फरार हो गए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में ही एक कार्यक्रम में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उसके बाद पुलिस ने महंत को गिरफ्तार किया और उनके पुश्तैनी मकान को ढहा दिया. बाद में यह बात सामने आई कि इस अपराध में महंत की मदद संजय त्रिपाठी और उसके भांजे ने की थी.
महंत के मददगार संजय और उसके भांजे को गिरफ्तार करने के बाद प्रशासन ने उसके रेलवे ब्रिज के करीब बने कांप्लेक्स के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चलाया है.यह कार्रवाई भारी सुरक्षा बल की तैनाती के बीच हो रही है. यह भी पढ़े: MP Rape Case: रेप के आरोपी महंत की पुश्तैनी घर पर चला शिवराज सरकार का बुलडोजर, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नंगे पांव कराई परेड
जिलाधिकारी मनेाज पुष्प ने संवाददाताओं को बताया है कि संजय त्रिपाठी ने सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य किया है, जिस पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में सहयोग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.