AMC Bulldozer Action: गुजरात के अहमदाबाद में अमदावाद नगर निगम (AMC) ने बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 29 अप्रैल की सुबह सुबह को चंदोला झील के आसपास अवैध रूप से बनी बस्तियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल ने बताया कि इन बस्तियों में अधिकांश बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे थे. यह क्षेत्र बांग्लादेशी घुसपैठियों का गढ़ बन गया था, जिन्होंने कचरे से झील को भरकर वहां अवैध निर्माण किए थे.
तलाशी अभियान के बाद हुई कार्रवाई
28 अप्रैल, 2025 को अहमदाबाद पुलिस ने चंदोला तालाब क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें बड़ी संख्या में संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया.इनमें से कई के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, जबकि कुछ के पास जाली भारतीय दस्तावेज पाए गए. यह भी पढ़े: Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में ट्रेकिंग गतिविधियां बंद, कुपवाड़ा में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बुलडोजर कार्रवाई
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Amdavad Municipal Corporation (AMC) demolishes illegal settlements near Chandola lake
According to Sharad Singhal, Joint CP (Crime), a majority of Bangladeshis used to stay here. https://t.co/Ew1lzwsgnx pic.twitter.com/4sVzLJIT8l
— ANI (@ANI) April 29, 2025
पहलगाम के बाद कार्रवाई
यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे.
दरअसल पहलगाम हमले के बाद गुजरात में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. AMC और अहमदाबाद पुलिस संयुक्त रूप से क्षेत्र को अवैध कब्जों से मुक्त कराने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए काम कर रही हैं. हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की जांच जारी है, और उनकी नागरिकता की पुष्टि के बाद उन्हें बांग्लादेश निर्वासित किया जाएगा.













QuickLY