Buldhana Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस की टायर फटने और ओवरस्पीड से नहीं हुआ हादसा! जांच में RTO का इनकार, 25 लोगों की गई है जान- Video

Buldhana Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बीती रात करीब डेढ़ बजे बस पलटने के बाद भीषण आग लग गई. रात का समय होने से बस में सवार सभी यात्री गहरी नींद में थे. इसकी वजह से लोगों को संभले के लिए मौका ही नहीं मिल पाया और आग में जलकर 25 लोगों की जान चली गई. हादसे केबाद ड्राइवर की तरह से दावा किया गया कि बस का टायर फटने की वजह से हादसा हुआ. क्योकि बस का टायर फटने की वजह से बस अनियंत्रित होकर एक पोल से जा टकराई जिसके बाद यह हादसा हो गया.वहीं हादसे के बाद अमरावती के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) राहुल व्यंजन ने इस बात से इनका किया है.

आरटीओ अधिकारी राहुल व्यंजन ने बताया कि बस ओवरस्पीड में नहीं थी. बस का टायर फटने की भी बात स्पष्ट नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो टायर के टुकड़े पड़े दिखाई देते और दुर्घटना से पहले अगर ब्रेक लगाए होते तो सड़क पर टायर घिसने के निशान भी होते. जब दुर्घटना स्थल पर ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है. बताना चाहेंगे को हादसे के बाद यूपी ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं महाराष्ट्र में हुए इतने बड़े हादसे को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे और डीसीएम फाडणवीस दुर्घटना स्थल का जायजा लेने के बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. बस नागपुर से पुणे आ रही थी. लेकिन बस बुलढाना में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हादसे की शिकार हो गई.

Video: