नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार का दोबारा में सत्ता में आने के बाद यह दूसरा बजट (Budget 2020) है. इसके साथ ही आम आदमी को इस बजट से काफी उम्मीदें थी. निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को बजट पेश किया. वैसे इस बजट को समझना थोड़ा मुश्किल जरूर है. दूसरी तरफ से यह बजट शेयर मार्केट को रास नहीं आया है. जिसके चलते सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट दर्ज की गई. बजट के बाद सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा और निफ्टी 300 से ज्यादा अंक लुढ़क गया.
जानकारी के अनुसार आज दोपहर 3.16 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 1,020.81 अंकों की भारी गिरावट के साथ 39,702.68 पर बना रहा जबकि निफ्टी में 318.70 अंकों की गिरावट सामने आयी जो 11,643.40 पर रहा. इस बजट के बाद निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए हैं. यह भी पढ़े-Budget 2020: मिडल क्लास से लेकर उद्योगजगत को बजट में मिली बड़ी राहत, शिक्षा और हेल्थ सेक्टर के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा
ANI का ट्वीट-
Sensex closes at 39,735.53, down by 987.96 points. pic.twitter.com/2Jbo5fMGlr
— ANI (@ANI) February 1, 2020
देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा (Lok Sabha) में आम बजट 2020-21 को शनिवार को पेश किया, जिस पर बाजार की तुरंत प्रतिक्रिया बेहद निराशाजनक रही. इसके साथ ही जानकारों की मानें तो निवेशकों को बजट से जो उम्मीदें थीं, उसकी पूर्ति इस बजट से होती नहीं दिख रही है क्योंकि विनिर्माण क्षेत्र और रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर कोई खास ऐलान नहीं किया गया.