Budget 2019: इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख से ऊपर जाने की उम्मीद कम
इनकम टैक्स (Photo Credits: Pixabay)

आगामी पूर्ण बजट 2019-20 (Budget 2019-20) में बेसिक आयकर छूट (Income Tax) की मौजूदा सीमा 2.5 लाख रुपये से ऊपर बढ़ने की उम्मीद कम है. विश्वस्त सूत्रों ने यह जानकारी दी है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने पहले ही ऐसे प्रावधान की घोषणा कर दी है जिसके तहत पांच लाख रुपये तक की सालाना आय अर्जित करने वाले व्यक्ति आयकर की धारा 87-ए के अंतर्गत पूरी कर रियायत प्राप्त कर सकते हैं. पांच लाख रुपये सालाना आय कमाने वाले व्यक्ति को भले ही कोई आयकर अदा करने की जरूरत नहीं हो, लेकिन उसे रिटर्न दाखिल करना होगा. नई वित्तमंत्री से काफी उम्मीद की जाती है कि वह बेसिक आयकर छूट की सीमा 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दें.

वेतनभोगी लोगों को उम्मीद है कि मोदी सरकार को दोबारा चुनने के लिए उनको सरकार पुरस्कार देगी, मगर अधिकारियों का कहना है कि बेसिक आयकर छूट की सीमा पांच लाख रुपये किए जाने से अंतरिम बजट में की गई घोषणा नाकाम हो जाएगी. उनके अनुसार, बेसिक आयकर छूट की सीमा बढ़ाए जाने से अनेक लोगों को आयकर दाखिल करने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे आयकर दाखिले में कमी आएगी और कर आधार बढ़ाने का मकसद विफल हो जाएगा.

विशेषज्ञों ने बजट-पूर्व बैठक में वित्तमंत्री को सुझाव दिया कि बेसिक आयकर छूट की सीमा में इजाफा करना सही कदम नहीं होगा क्योंकि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार का मुख्य फोकस देश में करदाताओं का आधार बढ़ाना है. इसलिए इस बात की संभावना कम है कि सरकार मौजूदा कर स्लैब में इस प्रकार का सुधार करेगी कि 10 लाख रुपये तक की आय पर लागू 20 फीसदी आयकर के बदले आयकर की दर 10 फीसदी की जाएगी.

सूत्रों ने बताया कि वेतनभोगियों के वास्ते कर बचत के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा सकते हैं. आयकर संग्रह अपेक्षा से कम रहा है, लिहाजा इस कारण भी आयकर छूट की सीमा बढ़ाने की कोई संभावना नहीं है. सूत्रों ने बताया कि अधिकतम आयकर की दर 30 फीसदी की सीमा आगामी बजट में 15 लाख रुपये से ऊपर करने की संभावना नहीं है, लेकिन आने वाले वर्षो में किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- 5 जुलाई को पेश होगा बजट

वित्त मंत्रालय सिर्फ करदाताओं का आधार बढ़ाने पर विचार कर रहा है. साथ ही, मंत्रालय करों से राजस्व बढ़ाना भी चाहता है, क्योंकि विकास दर और उभोग में वृद्धि के लिए निवेश की जरूरत है. लिहाजा, इस बात की संभावना कम है कि सरकार आगामी बजट में आयकर नियमों में बदलाव करेगी.