वित्त मंत्री पियूष गोयल ने आज देश का अंतरिम बजट पेश किया. बजट के बाद शेयर बाजार के कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 370.21 अंक उछलकर 36,626.90 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 139.15 अंकों की तेजी के साथ 10,970.10 पर कारोबार करते देखे गए. वहीं, बजट को लेकर ज्यादातर लोक सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. टैक्स छूट की सीमा बढ़ने से जहां सैलेराइड क्लास खुश हैं तो वहीं किसान सम्मान निधि से देश के अन्नदाता के चहरे पर मुस्कान है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.05 अंकों की मजबूती के साथ 36,311.74 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.4 अंकों की बढ़त के साथ 10,851.35 पर खुला था.