VIDEO: उत्तर प्रदेश की लचर स्वास्थ सुविधा! नहीं मिली एम्बुलेंस तो बहन के शव को भाई और पिता बाइक पर ले जाते दिखे, औरैया का वीडियो देखकर लोगों का पसीजा दिल
Credit-(X,@priyarajputlive)

औरैया, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक वीडियो सामने आया है. जहांपर एक परिवार की मज़बूरी और हॉस्पिटल की लापरवाही दिखाई दी है. एक युवक अपनी बहन के शव को एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से बाइक पर ही ले गया. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों का दिल भी पसीज गया है. इस वीडियो में देख सकते है की भाई बाइक पर बैठता और पिता बेटी के शव को बीच में रखते और इसके बाद उसे पकड़कर बैठते है.

इस घटना के बाद हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:UP Shocker: बच्ची की मौत के बाद अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, मजबूर होकर भाई ने शव को बाइक पर लेकर घर गया, अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल- VIDEO

बाइक पर बहन का शव ले जाते दिखा भाई

नहीं मिली एम्बुलेंस तो मज़बूरी में उठाया कदम

जानकारी के मुताबिक़ परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन से एम्बुलेंस की मांग की. लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन ने किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की. जिसके बाद मज़बूरी में परिजनों को बेटी के शव को बाइक पर लेकर जाना पड़ा.

बदहाल स्वास्थ सुविधा की खुली फिर पोल

मंच से नेता बड़ी बड़ी बातें करते है और हॉस्पिटलों में हाईटेक सुविधाएं देने के दावें भी किए जाते है. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. बता दें की इससे पहले भी एम्बुलेंस नहीं मिलने पर कई मरीजों की मौत भी हो गई है तो वह कई लोगों के  शवों को इसी तरह से ले जाया गया.