मुंबई में सलमान खान के बाद एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर दहशत ख़त्म हुआ नहीं था कि उसके विरोधी बंबीहा गैंग की दिल्ली में एंट्री हो गई है. बंबीहा गैंगने दिल्ली में एक बिजनेस मैन के घर कई राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पर्ची बरामद की है. क्योंकि बदमाशो ने जाते जाते उस पर्ची को बिजनेस मै घर के बाहर छोड़ गए हैं.
जानकारी के मुताबिक यह मामला दिल्ली के रानी बाग इलाके का है, जहां बंबीहा गैंग ने एक घर के बाहर कई राउंड हवाई फायरिंग की. जिसके बाद उस इलाके में हड़कंप मच गई. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद हैं और मामले में जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़े: Pappu Yadav को Lawrence Vishnoi Gang ने दी धमकी, फोन पर कहा, ‘सुधर जाओ, वरना…’ (AUDIO)
बंबीहा गैंग ने दिल्ली में की फायरिंग:
मोटरसाइकि पर आये थे शूटर:
शूटर्स के बारे में बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर ये लोग आये थे और घर के बाहर करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है है कि पुलिस वहां से जो एक पर्ची बरामद की. उस पर बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी और पावर शौकीन का नाम लिखा था. हालांकि, अभी तक एक्सटॉर्शन को लेकर कोई कॉल नहीं आया है. फायरिंग की घटना शनिवार को हुई.
जानें लॉरेंस गैंग और बंबीहा गैंग की दुश्मनी:
बताया जाता हैं कि लॉरेंस गैंग और बंबीहा गैंग की दुश्मनी लवी दयौड़ा की हत्या से शुरू हुई थी. लवी दयौड़ा, बंबीहा गैंग का आदमी था, जिसकी हत्या लॉरेंस गैंग के शूटर ने कर दी थी. बाद में लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर अंकित भादू का एनकाउंटर हो गया. लॉरेंस को शक था कि मुखबिरी बंबीहा गैंग के ने की थी. इसके बाद 12 दिसंबर 2019 को मालोट के एक मॉल के बाद मन्ना की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से दोनों गैंग के बीच दुश्मनी शुरू हो गई और दोनों गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी अब तक चली आ रही है.