उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि पकड़ा गया संदिग्ध मानसिक विक्षिप्त है. पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. सड़क से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक चेकिंग शुरू कर दी गई है.

पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी पुलिस के एकीकृत कंट्रोल रूम यूपी 112 पर आई थी. इस सूचना के बाद पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए कॉल करने वाले व्यक्ति को ट्रैस किया तो उसका मोबाइल नंबर लखनऊ में ही पाया गया. इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर पहुंच कर दबोच लिया.

इससे पहले शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना मिली थी. यह सूचना शाम 4:15 बजे मिली. इसके बाद हड़कंप मच गया. कॉल करने वाले ने रेलवे को ट्रेन का संचालन 15 मिनट की देरी से करने को कहा था. छानबीन कराई गई तो पता चला कि सूचना झूठी थी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)