कानपुर: शुक्रवार दोपहर को कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर एक बम धमाके की सूचना से हड़कंप मच गया. लेकिन कुछ ही घंटों में यह पता चल गया कि यह सिर्फ एक फर्जी कॉल थी. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता से आरोपी को दोपहर 3 बजे तक पकड़ लिया गया. करीब 12:30 बजे दोपहर को CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को एक अनजान कॉल आई, जिसमें कहा गया कि एक 72-सीटर विमान में बम रखा गया है. यह कॉल मिलते ही चकेरी थाना पुलिस को तुरंत सूचना दी गई.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी
ACP सुमित सुधाकर रामटेके के अनुसार, चकेरी थाना और सर्विलांस टीम ने बिना देर किए जांच शुरू की और मोबाइल सर्विलांस की मदद से कॉलर को ट्रैक कर लिया. करीब 3 बजे आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
झूठ निकली बम की खबर
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह कॉल एक "मजाक" के तौर पर की गई थी और इसमें कोई सच्चाई नहीं थी. आरोपी की पहचान मोहित सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, मोहित ने यह कॉल सिर्फ शरारत के इरादे से की थी, लेकिन उसका मज़ाक पूरे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मचा गया.













QuickLY