![Kuwait Fire Accident Updates: कुवैत से केरल लाए जा रहे 45 भारतीयों के शव, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस बल और एम्बुलेंस तैनात- VIDEO Kuwait Fire Accident Updates: कुवैत से केरल लाए जा रहे 45 भारतीयों के शव, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस बल और एम्बुलेंस तैनात- VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/06/Photo-Credit-X-2024-06-14T081813.203-380x214.jpg)
Kuwait Fire Accident Updates: कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि के लिए उड़ान भर चुका है. कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने शवों की तेजी से वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय किया, वे भी उसी विमान में सवार हैं.
केरल में एर्नाकुलम रेंज के DIG पुट्टा विमलादित्य ने बताया कि कुवैत अग्निकांड के पीड़ितों के पार्थिव शरीर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हमने शवों को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं. हमने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ समन्वय किया है. एक बार जब शव प्राप्त हो जाएंगे, तो उन्हें उचित तरीके से उनके संबंधित स्थानों पर ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Kuwait Fire: केरल सरकार का फैसला, कुवैत अग्निकांड में मारे गए केरलवासियों के परिजनों को देगी 5-5 लाख रुपए
केरल लाए जा रहे 45 भारतीयों के शव
कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि के लिए उड़ान भर चुका है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, जिन्होंने तेजी से वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय किया, विमान में सवार हैं:… pic.twitter.com/98m1oJmyl3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस बल और एम्बुलेंस तैनात
#WATCH एर्नाकुलम, केरल: कुवैत अग्निकांड के पीड़ितों के पार्थिव शरीर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, एर्नाकुलम रेंज के DIG पुट्टा विमलादित्य ने कहा, "हमने शवों को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं... हमने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ समन्वय… pic.twitter.com/sDnI7VbtA8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
45 भारतीयों के शवों को लेकर शीघ्र पहुंचेगा भारतीय वायुसेना का विशेष विमान
#WATCH केरल: कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस बल और एम्बुलेंस तैनात हैं, जहां कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शीघ्र ही पहुंचेगा। pic.twitter.com/w2vm9pgdjC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
बता दें, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस बल और एम्बुलेंस तैनात हैं, जहां कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शीघ्र ही पहुंचेगा. 23 शव केरल के हैं, 7 तमिलनाडु के हैं और 1 कर्नाटक का है. प्रत्येक शव के लिए एक समर्पित वाहन उपलब्ध कराया जाएगा.