Board Exam 2024: महाराष्ट्र में 10वीं व छत्तीसगढ़ में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, देखें गाइडलाइन्स
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं आज यानी 1 मार्च से शुरू हो गई हैं. महाराष्ट्र बोर्ड में 10वीं कक्षा की परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी.
Board Exam 2024: महाराष्ट्र में 10वीं कक्षा और छत्तीसगढ़ में 12वीं कक्षा की स्टेट बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 1 मार्च से शुरू हो गई हैं. महाराष्ट्र बोर्ड में 10वीं कक्षा की परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगी. यह परीक्षाएं 26 मार्च तक चलेंगी.
यह भी पढ़ें: UP Board Exams 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा पर सीएम योगी सख्त! पेपर लीक करने की कोशिश करने वाले जाएंगे जेल
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में करीब 15 लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है. यह समय छात्रों को परीक्षा के अंत अपनी कॉपी को व्यवस्थित करने और प्रश्नोत्तर के मिलान के लिए दिया जा रहा है. महाराष्ट्र बोर्ड ने छात्रों के लिए कुछ जरूरी निर्देश भी दिए हैं.
इस खबर जुड़ा ट्वीट देखें:
महाराष्ट्र बोर्ड SSC परीक्षा 2024 दिशानिर्देश:
- बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 30 मिनट पहले पहुंचना होगा.
- प्रवेश पत्र के साथ स्कूल आईडी को लेकर जाना होगा.
- परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ईयरपोन व स्मार्टवॉर्च बैन है.
- परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर ले जाने पर भी मनाही है.
- सभी छात्र पेन, पेंसिल व जरूरी चीजें अपने साथ रखें
- नकल करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी