BMC Budget 2020-21: बीएमसी कमीश्नर प्रवीण परदेशी ने पेश किया 33,441 करोड़ रुपये का बजट, जानें किसे क्षेत्र को क्या मिला?
बीएमसी (Photo Credits: PTI)

मुंबई. देश की की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी ने मंगलवार को अपना वर्ष 2020-21 का बजट (BMC Budget 2020 ) पेश कर दिया है. यह बजट बीएमसी के कमीश्नर प्रवीण परदेशी ने पेश किया है. बताना चाहते है कि इस साल बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने कुल 33,441.02 करोड़ का बजट पेश किया है. वैसे करीब डेढ़ करोड़ की आबादी वाली मायानगरी मुंबई को इस बजट का बेसब्री से इंतजार था.  वही बीएमसी ने पिछले साल कुल 30,692 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

बीएमसी के बजट में पानी की समस्या दूर करना, स्कूलों में अच्छी शिक्षा प्रधान करना, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं, अच्छी सड़कें और बरसात में जलजमाव से निजात सहित साफ सफाई के मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है. इस बजट में शिक्षा के लिए 2,944.59 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार की तुलना में इस बार शिक्षा बजट में 210.82 करोड़ रुपये ज्यादा दिया है. यह भी पढ़े-BMC Budget 2019: बीएमसी कमीश्नर अजॉय मेहता ने पेश किया 30,692 करोड़ का बजट, जानें किसे क्या मिला?

ज्ञात हो कि बीएमसी ने इस बार सामान्य कर में कोई वृद्धि नहीं की गई है, म्युनिसिपल सेवाओं जैसे व्यापार लाइसेंस, बाजार लाइसेंस और जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने की फीस में प्रति वर्ष 5 फीसदी की वृद्धि आने वाले समय में देखी जाएगी.

वही मुंबई में सड़कों को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. इसी के चलते सड़कों की हालत में सुधार के लिए बीएमसी ने कुल 1,600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 9 फीसदी अधिक है.

बीएमसी ने बेस्ट के लिए 1500 करोड़ रुपये दिए हुए हैं. मौजूदा समय में बेस्ट 3400 बसों को चलाती है जिसमे करीब 34 लाख मुंबईकर सफर करते हैं. इसके साथ ही मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के लिए बीएमसी ने 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.