BMC असिस्टेंट कमिश्नर रमेश पवार ने पानी समझकर पी लिया सैनेटाइजर, बजट पेश करते वक्त हुई गलती- देखें VIDEO
सैनेटाइजर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार (Ramesh Pawar) ने बुधवार को नागरिक निकाय (BMC) के शिक्षा बजट (Education Budget) को पेश करते हुए गलती से सैनेटाइजर (Sanitiser) पी लिया. हालांकि उनकी हालत ठीक है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र में 12 बच्चों को पोलियो के बजाए सैनेटाइजर की दो बूंदे दी गयी

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब हुई जब पवार वर्ष 2021-22 के लिए बीएमसी के शिक्षा विभाग का बजट पेश कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने गलती से पानी की बोतल समझकर सैनेटाइजर की एक बोतल उठाई और एक घूंट पी लिया. हालांकि जब उन्होंने महसूस किया कि बोतल में हैंड सैनिटाइज़र था तो तुरंत मुंह से बाहर निकाल दिया.

अधिकारियों ने कहा कि सैनेटाइजर पीने के बाद पवार को किसी भी तरह की स्वास्थ्य से  जुड़ी परेशानी नहीं हुई और बजट भी पेश किया गया. बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइजर टेबल पर ही रखे गए थे और एक समान दिख रहे थे. इसलिए घटना के बाद हॉल से सैनिटाइटर की बोतलें हटा दीं गई.

इसी महीने महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में घोर लापरवाही का एक मामला सामने आया, जहां जिले के एक गांव में 12 बच्चों को पोलियो की बूंदों के स्थान पर हैंड सैनेटाइजर के ड्रॉप दे दिए गए. गनीमत रही कि बच्चों को कुछ नहीं हुआ और उनकी हालत स्थिर है.

यवतमाल कलेक्टर एम डी सिंह ने बताया कि यह घटना रविवार को कापसीकोपरी गांव के भानबोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई जहां एक से पांच साल के बच्चों के लिए राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चल रहा था. घटना की जांच पूरी कर ली गई है. सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी और राज्य स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी. जबकि राज्य सरकार ने भी दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.