Blast in Bihar: बिहार के बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक खंडहरनुमा घर में बम विस्फोट में खेल रहे छह बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित एक खंडहरनुमा घर में विस्फोट हुआ. बताया जाता है कि घर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे, इस बीच उनकी गेंद उस घर में चली गई। सभी बच्चे घर में गेंद खोजने पहुंच गए। बच्चों को घर में एक डब्बा मिला, जिसे बच्चे ने पटक दिया और विस्फोट हो गया।
बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि विस्फोट में 6 बच्चे घायल हो गये हैं, जिसमें चार बच्चों को अधिक चोट लगी है. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़े: Kerala Blast: केरल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आरोपी डोमिनिक मार्टिन कोर्ट में पेश, 29 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, देखें वीडियो
Video:
#WATCH | 4 children injured in an explosion in Begusarai, Bihar pic.twitter.com/C7sMDVG5yH
— ANI (@ANI) November 28, 2023
घायल सभी बच्चे नावकोठी के ही बताए जाते हैं. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यहां बम कैसे पहुंचा.