कर्नाटक: कबिनी नेशलन पार्क में दिखी ब्लैक पैंथर और गोल्‍डन तेंदुए की अद्भुत जोड़ी, देखें तस्वीर

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रहने वाले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मिथुन एच. ने सोशल मीडिया पर एक ब्लैक पैंथर और गोल्‍डन तेदुंए की जोड़ी वाली तस्वीर शेयर की है. इस जोड़ी को उन्होंने THE ENERNAL COUPLE नाम दिया है. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मिथुन एच. ने तस्वीर में नजर आ रहे ब्लैक पैंथर का नाम साया बताया है, वहीं गोल्‍डन तेदुंए को क्लियोपात्रा नाम दिया है.

क्लियोपात्रा और साया (Photo Credits: Instagram/mithunhphotography|IANS)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के रहने वाले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर (Wildlife Photographer) मिथुन एच. (Mithun H) ने सोशल मीडिया पर एक ब्लैक पैंथर और गोल्‍डन तेदुंए की जोड़ी वाली तस्वीर शेयर की है. इस जोड़ी को उन्होंने THE ENERNAL COUPLE नाम दिया है. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मिथुन एच. ने तस्वीर में नजर आ रहे ब्लैक पैंथर का नाम साया (Saaya) बताया है, वहीं गोल्‍डन तेदुंए को क्लियोपात्रा (Cleopatra) नाम दिया है.

फोटोग्राफर मिथुन एच. के अनुसार तस्वीर में दिखाई दे रहा ब्लैक पैंथर जिसका नाम साया है वह नर है वहीं गोल्‍डन रंग में दिखाई दे रही तेंदुआ मादा है. मिथुन ने बताया कि सामान्‍य तौर पर मादा तेंदुआ नर को फॉलो करती है ले‍किन यहां साया क्लियोपात्रा को फॉलो करता दिखाई दे रहा है. मिथुन के अनुसार उन्होंने यह तस्वीर कर्नाटक के कबिनी नेशलन पार्क में ली है.

यह भी पढ़ें- गुजरात: नदी में तैरती हुई 3 शेरनियों का वीडियो हुआ वायरल, शेरों से जुड़े इन रोचक तथ्यों को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Watch Viral Video)

बता दें कि मिथुन एच. को यह तस्वीर लेने में लगभग 6 दिन लगे. इस तस्वीर में तेंदुए के पीछे काले पैंथर की छवि उसकी परछाई सी लग रही है. और यही चीज लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित कर रही है. मिथुन के अनुसार साया और क्लियोपात्रा की जोड़ी पिछले चार साल से एक साथ है.

Share Now

\