![Farmers Protest: दिल्ली जाकर फिर से बैरिकेड्स को तोड़ना होगा- किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत Farmers Protest: दिल्ली जाकर फिर से बैरिकेड्स को तोड़ना होगा- किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/02/rakesh--380x214.jpg)
जयपुर: कृषि कानून (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर 110 दिन से अधिक समय से किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मंगलवार को जयपुर में एक किसान महापंचायत को संबोधित किया. अपने संबोधन में टिकैत ने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और किसानों को दिल्ली कूच के लिए तैयार रहने के लिए कहा. कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए उन्होंने किसानों के हिंसक प्रदर्शन की ओर भी इशारा किया. अब किसान और बंटने वाला नहीं : राकेश टिकैत
विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित महापंचायत में बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा “कहने पर आपको दिल्ली जाना होगा और फिर से बैरिकेड्स को तोड़ना होगा. देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसान कहीं भी फसल बेच सकते हैं. हम इसे राज्य को विधानसभाओं, कलेक्टरों के कार्यालयों और संसद में बेचकर साबित करेंगे. हमारी फसल बेचने के लिए संसद से बेहतर कोई मंडी नहीं हो सकती.”
#WATCH | You would need to go to Delhi when asked&have to breach barricades again. PM said farmers can sell crops anywhere. We'll prove it by selling at State Assemblies, Collectors’ offices &Parliament. No mandi can be better than Parliament: BKU's Rakesh Tikait in Jaipur(23.03) pic.twitter.com/LulbxjJAtV
— ANI (@ANI) March 23, 2021
किसान आंदोलन को मजबूत करने के मकसद से टिकैत देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में टिकैत की यह पहली सभा थी. अब तक टिकैत ने हनुमानगढ, गंगानगर और अन्य स्थानों पर कुछ सभाएं की हैं.
वहीं, जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने बताया कि कहा, ‘‘किसान समझ गये हैं कि मोदी सरकार ने उनके साथ धोखा किया है और किसानों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. सरकार कृषि क्षेत्र को उद्योगपतियों को सौंपने की योजना बना रही है और किसान इस चीज को अच्छी तरह समझ गये हैं. इसलिये कृषि कानूनों को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को राजस्थान में अगले माह तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों सहित चुनावों में भारी नुकसान होगा.
देशभर में आगामी दिनों में होली का त्यौहार मनाया जाएगा, ऐसे में किसानों ने भी ये तय कर लिया है कि वे होली दिल्ली की दहलीज पर ही मनाएंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने ये आह्वान किया है कि 28 मार्च को होली दहन के दिन किसान विरोधी कानूनों को जलाया जाएगा.