लोकसभा चुनाव के रण में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में सभा करते हुए कांग्रेस पर जमकार निशाना साधा. पीएम मोदी ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपुतली में कहा, "आज देश में बीजेपी का मतलब है विकास और समाधान लेकिन कांग्रेस का मतलब है देश की हर बीमारी की जड़. आप कोई भी समस्या देखेंगे तो उसकी जड़ में कांग्रेस पार्टी ही नजर आएगी. आजादी के 7 दशकों तक देश में कांग्रेस की वजह से गरीबी रही, भारत को नई टेक्नोलॉजी, रक्षा सामान के लिए दूसरे देशों की ओर देखना पड़ता था... आज बीजेपी सरकार के समय भारत की पहचान भारत के हथियार का निर्यात करने वाले देश के रूप में बन रही है." भ्रष्टाचारी चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो, उस पर एक्शन जरूर होगा, करप्शन पर बोले पीएम मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...10 साल में जो हुआ वह सिर्फ ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है. हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है, हमें राजस्थान को बहुत आगे लेकर जाना है. बीजेपी का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक और निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है."
पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राजस्थान के लोग हमेशा देश की मजबूती के लिए खड़े हैं. जयपुर का जलवा और मिजाज तो जब फ्रांस के राष्ट्रपति आए तब दुनिया ने देखा था. उन्होंने कहा ‘दाल बाटी चूरमा, वोटर हमारा सूरमा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपका सपना मोदी का संकल्प है. पिछली सरकारों ने जिसे पूछा तक नहीं, मोदी ने उसे पूजा है. कांग्रेस ने देश के करोड़ो किसानों को कभी नहीं पूछा, मोदी ने राजस्थान के 85 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 20 हजार करोड़ रुपये भेजे हैं."