उत्तर प्रदेश में उप चुनाव में भाजपा ने धांधली की : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 9 नवंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उपचुनाव के नतीजे आने से कुछ घंटे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) सरकार ने उपचुनाव में धांधली की है. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के कुछ नेताओं के सोमवार को सपा में शामिल होने संबंधी कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही.

राज्य में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि परिणाम आने के बाद वह मीडिया को कुछ ऐसे वीडियो दिखायेंगे जिसमें मतदाताओं को निकलने से रोका जा रहा है. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के तीन पूर्व सांसद और चार पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ आज सपा में शामिल हो गए.

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के पूर्व सांसद कैलाश नाथ सिंह यादव (Kailashnath Singh Yadav), कांग्रेस के पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल (Kumar Patel), पूर्व सांसद कैसर जहां समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में शामिल हैं. सपा का दामन थामने वाले पूर्व विधायकों में राम सिंह पटेल (Ram Singh Patel), सुनील कुमार यादव (Sunil Kumar Yadav), रमेश राही (Ramesh Rahi) और धीरेंद्र प्रकाश (Dhirendra Prakash) शामिल हैं.

इसके अलावा कई अन्य नेता भी अपने समर्थकों समेत सपा (SP) में शामिल हुए. इस दौरान यादव ने अमेरिका में हुए चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा ,‘‘भारत के बाहर भी ऐसे लोग जो समाज को बांट कर काम करना चाहते थे उनको जनता ने रास्ता दिखा दिया और रास्ता ऐसा दिखाया है कि अब दोबारा उस रास्ते पर कोई नहीं चल सकता है .’’

उन्होंने कहा,‘‘ वहां पर कुछ पत्रकारों ने यह दावा किया कि चार साल में एक राष्ट्रपति ने बाइस हजार से ज्यादा झूठ बोले हैं . मैं यहां के पत्रकारों का मौका देता हूं कि आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और दिल्ली की सरकार के झूठ गिन लो तो लाखों में झूठ निकलेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)