लखनऊ: बीजेपी (BJP) के एक और नेता विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं. दरअसल बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) ने अपनी सैलरी को लेकर बेहद अजीब बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में कमी के कारण चोरी करने की नौबत आ जाती है.
जिला पंचायत के एक कार्यक्रम में हरीश द्विवेदी ने मंत्रियों, राजनेताओं के खर्च के बारे में कहा कि वेतन से कोई सांसद, मंत्री अपना चुनाव क्षेत्र नहीं चला सकता. उसके लिए धन प्राप्ति के लिए अन्य उपाय करने पड़ते हैं. एक सांसद को बारह कर्मचारियों की आवश्यकता है, लेकिन वेतन वरिष्ठ प्राइमरी के अध्यापक से भी कम है तो चोरी तो करनी ही पड़ेगी.
मौजूदा सिस्टम पर उंगली उठाते हुए सांसद द्विवेदी ने कहा कि वो पार्टी के बड़े नेताओं से इस विषय पर चर्चा भी करेंगे. अपने संबोधन में उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा विधानसभा में भत्ते बढ़ाने की प्रशंसा भी की.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी सरकार ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए वेतनवृद्धि विधेयक पेश किया था. जिसके पास होने के बाद विधायकों की सैलरी में 400 फीसदी का इजाफा हो गया था. इस दौरान बीजेपी के विरोध और फिर सदन के वाकआउट का भी केजरीवाल सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ा था. इस बिल के कारण दिल्ली के विधायकों का भत्ता आदि मिलाकर हर महीने की सैलरी 2,35,000 रुपये तक पहुंच गई.