बीजेपी के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार बने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित सांसदों को दिलाएंगे शपथ
संसद भवन (File Photo)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुत प्रचंड बहुत मिलने के बाद दूसरी बार पीएम मोदी (PM Modi) प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया. वहीं 17वीं लोकसभा के लिए बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar) को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने के बाद वे 17 और 18 जून को नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे.

बता दें कि 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलने वाला है. ये बजट सत्र होगा. 17 जून को लोकसभा सत्र शुरू होने के बाद पहले दो दिनों तक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने को लेकर एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से भी ट्विट किया आया है. यह भी पढ़े: शिवसेना ने कहा- लोकसभा में डिप्‍टी स्‍पीकर के पद पर हमारा हक, मिलना चाहिए

गौरतलब हो कि इसके पहले ऐसा कयास लगाई जा रही थी कि मेनका गांधी को पीएम मोदी के कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. लेकिन कहा जा रहा पार्टी में वरिष्ठ नेता और दलित समुदाय से होने के कारण वीरेंद्र सिंह को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. वे मौजूदा समय में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद है और पीएम मोदी के पिछले कार्यकाल में कैबिनेट में भी रह चुके हैं.