BJP MLA Seeks Protection for Rohan Rai: नितेश राणे ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, दिशा सालियान के पार्टनर रोहन राय के लिए की सुरक्षा की मांग

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पार्टनर रोहन राय के लिए आज बीजेपी विधायक नितेश राणे ने सुरक्षा की मांग करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.

नितेश राणे, दिशा सालियान और अमित शाह (Photo Credits: PTI/Facebook)

BJP MLA Seeks Protection for Rohan Rai: सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) के पार्टनर रोहन राय के लिए आज बीजेपी विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने सुरक्षा की मांग करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है. नितेश राणे का मानना है कि सुशांत की मौत की कड़ी दिशा से जुड़ी हुई है और इस केस में कहीं न कहीं रोहन राय की जान पर भी खतरा है. इसलिए उनकी रक्षा करना बेहद जरूरी है.

अमित शाह को लिखे अपने पत्र में नितेश ने कहा कि दिशा और सुशांत की संदिग्ध हालातों में मौत हुई है. दिशा को 8 जून को मलाड (मालवणी) इलाके स्थित उनके अपार्टमेंट के नीचे मृत पाया गया था. रोहन जोकि दिशा के लिव इन पार्टनर हैं, वो उस समय दिशा के घर पर ही मौजूद थे. लेकिन ये कहा गया कि रोहन दिशा की मौत के 20-25 मिनट बाद वहां पहुंचे.

ये भी पढ़ें: COVID-19: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स केस की जांच कर रही NCB की SIT टीम के अफसर को हुआ कोरोना वायरस, श्रुति मोदी से नहीं की गई पूछताछ

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस से की शिकायत, कहा- मेरी बेटी का नाम बदनाम किया जा रहा है

नितेश ने कहा कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने रोहन को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया और उन्होंने ने भी इस घटना के बाद मुंबई छोड़ दिया. ऐसे में कहीं न कहीं उनपर किसी तरह का दबाव जरूर है जिसके चलते हो सकता है वो मुंबई कभी न लौटें. इसलिए रोहन को सुरक्षा देना बेहद जरूरी है क्योंकि सीबीआई के सामने रोहन के बयान सुशांत और दिशा की मौत के मामले में बेहद अहम साबित हो सकते हैं.

नितेश ने अपने पत्र को ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें इन सभी बातों का उल्लेख किया गया है. आपको बता दें कि सुशांत डेथ केस में सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो और प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रही है. एनसीबी (NCB) ने अपनी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा समेत अन्य लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Share Now

\