Video: नदी में बह गई बीजेपी नेता की कार, 4 लोगों ने पेड़ के सहारे बचाई खुद की जान, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से किया गया रेस्क्यू
इस मानसून में कई लोगों के नदी और बाढ़ में बह जाने की घटनाएं सामने आई है. कुछ लोगों का बचाव दल ने रेस्क्यू भी किया. अब ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेडा के पंखाजूर मार्ग पर एक नदी में बीजेपी नेता की कार बह गई.
Video: इस मानसून में कई लोगों के नदी और बाढ़ में बह जाने की घटनाएं सामने आई है. कुछ लोगों का बचाव दल ने रेस्क्यू भी किया. अब ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेडा के पंखाजूर मार्ग पर एक नदी में बीजेपी नेता की कार बह गई. बोलेरो कार नदी में बह जाने के बाद कार में सवार चार लोगों ने पेड़ के सहारे खड़े होकर अपनी जान बचाई. बीजेपी नेता राधेलाल है और वे अंतागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष है. ये भी पढ़े :Video: भारी बारिश के कारण छत्तीसगढ़ में आई मुसीबत, जवानों ने उफनती नदी ग्रामीणों को कराई पार, सुकमा का वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से चार लोगों को किया गया रेस्क्यू
जानकारी के मुताबिक़ जब वे कार ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के महला गांव से जा रहे थे, तभी अचानक बाढ़ आ गई. इस दौरान उनकी कार बहने लगी और कार में सवार सभी लोग नीचे उतर गए, कार पानी के तेज बहाव में बह गई. उन्होंने और उनके साथ के लोगों ने पेड़ के सहारे अपनी जान बचाई. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक पुलिस और बीएसएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जवानों ने रस्सी के सहारे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.