Deshraj Poswal: राजस्थान के कोटा में जिम में वर्कआउट के दौरान बीजेपी नेता देशराज पोसवाल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुबह 8.30 बजे वो जिम में बेहोश होकर गिर गए. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके आखिरी शब्द थे 10 मिनट में मुझे बचा सको तो बचा लो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा.
देशराज पोसवाल को जब हॉस्पिटल ले जाया गया था, उस दौरान उनका ECG और ब्लड प्रेशर नॉर्मल था. उन्हें खांसी-जुकाम के अलावा कोई गंभीर समस्या नहीं थी. देशराज पोसवाल की मौत में हार्ट अटैक के भी लक्षण नहीं मिले हैं.
यह भी पढ़ें: Man dies of Heart Attack at Delhi Zoo: चिड़ियाघर घूमने आए शख्स की हार्ट अटैक से मौत, सदमे में पत्नी ने भी दी जान
कोटा (राजस्थान) में देशराज पोसवाल नामक 35 वर्षीय BJP नेता की जिम में वर्क आउट करते समय तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई देशराज के भाई ने बताया कि उन्हें कोई बीमारी नहीं थी देशराज ने एक कार्यक्रम के दौरान दोनों हाथों से बाइक उठाकर स्टंट भी किया था। pic.twitter.com/Kst9MPGDUj
— BNZ NEWS (@BnzNewsNetworks) March 7, 2024
इस मामले में डॉक्टरों ने पल्मोनरी एम्बोलिज्म को मौत की वजह माना है. इसमें फेफड़ों की धमनियों में खून के थक्के के कारण रुकावट आ जाती है. जिससे खून का संचार बाधित हो जाता है. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा.
बता दें, देशराज पोसवाल भाजपा के ओबीसी मोर्चा के कोटा शहर उपाध्यक्ष थे. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. वो अपने दोनों हाथों से मोटरसाइकिल को उठाकर करतब दिखाने के हुनर के लिए जाने जाते थे.