बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा- केंद्र व राज्य में BJP सरकार के होते हुए नहीं बना राम मंदिर तो पार्टी से उठ जाएगा लोगों का विश्वास
योग गुरु बाबा रामदेव (Photo Credits: ANI)

हरिद्वार: अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के निर्माण को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां, देश के साधु-संत अपना-अपना मत रख रहे हैं. इसी कड़ी में अयोध्या में राम मंदिर बनाने बात को दोहराते हुए योग गुरु बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और यूपी में योगी सरकार के रहते हुए भी अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो ऐसे में बीजेपी (BJP) से लोगों का विश्वास पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. अगर लोगों का बीजेपी पर से विश्वास उठ गया तो यह बीजेपी और देश दोनों के हित में नहीं होगा.

बता दें कि बाबा रामदेव मंगलवार को उत्तरी हरिद्वार स्थित शदाणी दरबार के नव निर्वाचित भवन के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने राम मंदिर को बनाए जाने की बात दोहराई.

इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा देश की अस्मिता का सवाल है. इसके निर्माण में हो रही देरी से हिंदुओं का धैर्य जवाब दे रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश का जनमानस अगर खुद ही राम मंदिर बनाने का काम करता है तो यह ठीक नहीं है. ऐसा करने से सामाजिक समरसता में दरार पड़ सकती है और कानून व्यवस्था के लिए भी यह संकट पैदा कर सकता है. यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा कोर्ट से नहीं संसद से निकलेगा रास्ता, पीएम मोदी को बताया सच्चा भक्त

राम मंदिर के निर्माण की बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार होते हुए अगर अब राम मंदिर नहीं बन सकता तो कब बनेगा? उन्होंने यह भी कहा कि सबसे अच्छा तरीका तो यह है कि संसद में कानून बनाकर ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया जाए.