पैराडाइज रेस्टोरेंट ने एक साल में ग्राहकों को सर्व किए 70 लाख से ज्यादा बिरयानी, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ नाम

पैराडाइज के चेयरमैन अली हेमाती को फूड, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया.

बिरयानी (Photo Credit: Paradise/Facebook)

हैदराबाद (Hyderabad) की सबसे प्रसिद्ध पैराडाइज (Paradise) रेस्टोरेंट ने एक साल के अंदर इतने बिरयानी (Biryani) सर्व किए कि उसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records) में दर्ज किया गया है. दरअसल, पैराडाइज रेस्टोरेंट के हैदराबाद ब्रांच ने 1 जनवरी, 2017 से लेकर 31 दिसंबर 2017 के बीच 70,44,289 प्लेट बिरयानी कस्टमर्स को सर्व किए. इसके लिए पैराडाइज रेस्टोरेंट को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के 2019 एडिशन में शामिल किया गया है.

पैराडाइज रेस्टोरेंट ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अलावा एक और अवार्ड भी जीता है. दरअसल, मुंबई में हुए एशिया फूड कांग्रेस के दौरान पैराडाइज को 'रेस्टोरेंट सर्विंग द बेस्ट बिरयानी' का अवार्ड मिला. इसके साथ ही पैराडाइज के चेयरमैन अली हेमाती को फूड, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. यह भी पढ़ें- चेन्नई में चिकन पीस को लेकर तीखी बहस के बाद बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मारी चाकू, मौत

पैराडाइज के सीईओ गौतम गुप्ता ने कहा कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल होना और एशिया फूड कांग्रेस में 'रेस्टोरेंट सर्विंग द बेस्ट बिरयानी' का अवार्ड मिलना, हमारे लिए दोहरी खुशी की बात है. पैराडाइज रेस्टोरेंट की शुरुआत 1953 में हुई थी.

Share Now

\