Bird Flu in Latur: लातूर में पक्षियों में फैला बर्ड फ्लू, उदगीर शहर में 50 कौवों की मौत, जांच में सामने आई जानकारी
Credit-(Pixabay)

लातूर, महाराष्ट्र: पक्षियों में बर्ड फ्लू की बीमारियां होती है. पिछले कुछ वर्षों में बड़ी तादाद में मुर्गियों में ये बीमारियां होने की वजह से हजारों मुर्गियों की मौत हो चुकी है. लेकिन अब लातूर के उदगीर में ये बीमारी कौवों को हो गई है. जिले के उदगीर शहर में इस बीमारी से 50 कौवों की मौत हो गई है. इन कौवों की जब जांच की गई तो जानकारी सामने आई कि इनकी मौत का कारण बर्ड फ्लू है. इस जानकारी के बाद जिला प्रशासन की ओर से उपाय योजना की जा रही है.

देखा गया है कि बर्ड फ्लू की बीमारी मुर्गियों में हो रही थी. कुछ साल पहले इस बीमारी के कारण हजारों मुर्गियों की मौत हो गई थी.इसके बाद अब लातूर में एक बार फिर बर्ड फ्लू के सामने आने से लोग चिंता में है. बर्ड फ्लू की बीमारी सामने आने से पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है. कौवों की मौत का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन  की योजना बनानी शुरू कर दी है.ये भी पढ़े:Bird Flu in Ranchi: रांची में एक महीने में दूसरी बार बर्ड फ्लू के मामले, इन्फेक्टेड जोन में पक्षियों को मारने का अभियान शुरू

पिछले कुछ दिनों से उदगीर शहर में कौवों की हो रही है मौतें

बता दें कि पिछले चार दिनों से उदगीर शहर में कई जगहों पर कौवों की मौत हुई है. अचानक करीब 50 कौवों की मौत से हड़कंप मच गया.इन कौवों की मौत के कारण की रिपोर्ट के लिए इसके सैंपल भोपाल की एक चिकित्सा प्रयोगशाला में भेजे गए थे. अब प्रयोगशाला से इसकी रिपोर्ट सामने आई है. पता चला है कि इन कौवों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है.

कौवों की मौत के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में अलर्ट जोन घोषित

जिस इलाके में कौवों की मौत हुई, वहां दस किलोमीटर का अलर्ट जोन बनाया गया है. प्रभावित क्षेत्र में नागरिकों की आवाजाही और पशु-पक्षियों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.प्रभावित क्षेत्रों में पोल्ट्री झुंडों का सर्वेक्षण और चिकित्सा नमूने एकत्र किए जाएंगे. नागरिकों को कोई डर नहीं होना चाहिए. यह आव्हान भी पशुपालन विभाग की ओर से भी किया जा रहा है.