Video: लखनऊ के हजरतगंज में बाइक सवार गिरा, नीचे गिरने पर अचानक आया हार्ट अटैक, CPR देकर पुलिस कांस्टेबल ने बचाई जान
Credit-(Twitter-X)

हजरतगंज, उत्तरप्रदेश: कुछ दिनों से देखने में आया है की हार्ट अटैक की घटनाएं काफी बढ़ गई है. सीपीआर को लेकर जागरूक होने के कारण कई लोगों की जान भी बचाई गई है. ऐसी ही घटना लखनऊ के हजरतगंज में सामने आई है. जहां पर एक शख्स बाइक से गिर गया और गिरने के कारण शख्स को अटैक आ गया,.

पुलिस इस दौरान आसपास मौजूद थी और पुलिस कांस्टेबल सूरज ने शख्स को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है की शख्स को हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया है. जहां मरीज की हालत अभी ठीक है. ये भी पढ़े:VIDEO: देवरिया में स्कूटी पर बैठे शख्स को आया हार्ट अटैक, दारोगा CPR देकर ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

पुलिस ने सीपीआर देकर बचाई शख्स की जान 

जानकारी के मुताबिक़ हजरतगंज के पास मल्टीलेवल पार्किंग के पास से अजय कुमार बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक स्लिप हो गई और वे डिवाइडर पर गिर गए. इसी दौरान उन्हें अटैक आया और उनकी तबियत खराब होने लगी. इसी दौरान थोड़ी दूर पर खड़े पुलिस कांस्टेबल सूरज उनके पास पहुंचा और सीपीआर देना शुरू किया. इसके साथ ही दुसरे सिपाही भी उनके  हाथ की हथेली और पैर के तलुवे सहला रहे थे.

इसके कुछ देर बाद मरीज की हालत ठीक होने लगी. मरीज पर इसके बाद एसीपी ने पानी के कुछ छींटे उनके चेहरे पर मारें और उन्हें अपने वाहन से हॉस्पिटल भेजा. जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @AmitKum995 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस कांस्टेबल सूरज की सभी तारीफ़ कर रहे है.