बिहार: जयमाल के बाद दूल्हा दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद दूल्हा गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pixabay)

यूपी, बिहार में शादी के दौरान अपनी खुशी या रसूख दिखाने के लिए अक्सर फायरिंग होती रहती है. जिसकी वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. बिहार के रोहतास में हर्ष फायरिंग का एक मामला सामने आया है. 19 अप्रैल को दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद हर्ष फायरिंग की. दूल्हे ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पहले खुद हवा में फायरिंग की उसके बाद दुल्हन से भी करवाई. इस घटना से बारात में आए दोनों पक्ष के लोग सन्न रह गए. फायरिंग की खबर न्यूज चैनल पर दिखाए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो की छानबीन के बाद दूल्हा और दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

पुलिस की विशेष टीम आरोपी राजेश के निवास स्थान भोजपुर जिला के तरारी गांव पहुंची और शादी के एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने राजेश का लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर लिया. आपको बता दें कि आरोपी दूल्हा आर्मी में है और उसकी पोस्टिंग करनाल में है.

यह भी पढ़ें: पटना: विवाह समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में फोटोग्राफर की मौत

यूपी, बिहार में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन प्रसाशन के उदासीन बर्ताव की वजह से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. आपको बता दें कि शादियों में हर्ष फायरिंग के दौरान कई लोगों की जान जा चुकी है. कुछ दिन पहले हर्ष फायरिंग के दौरान गोली मंडप में बैठे हुए दुल्हे को लग गई और उसकी मौत हो गई.