Bihar: शराब के नशे में धुत शराबी ने बकरी की ली जान, शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पटना: बिहार के औरंगाबाद से एक अजीब किस्म का मामला सामने आया हैं. यहां महेंद्र दास (Mahendra Das) नाम के एक शराबी ने शराब की नशे में एक बकरी (Goat)  को मार डाला. बकरी के मालिक के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मामला औरंगाबाद जिले के गोह थाना इलाके के कुडवा गांव का है. बकरी के हत्या मामले में आरोपी महेंद्र दास को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

घटना को लेकर शकुंतला और उनके पति सुदामा ने अपनी बकरी की हत्या को लेकर पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने बिजली के खंभे से बंधी थी. इसी बीच शराब के नशे में महेंद्र दास ने उनकी बकरी को अपने हाथों से जोर से पकड़ा लिया. इस बीच बकरी जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जब तब वे घर से निकलकर बकरी के पास पहुंचे तब तक महेंद्र उनकी बकरी की गर्दन मरोड़ कर मार डाला. इस बीच शकुंतला और उनके पति सुदामा ने जब उसे पकड़ने की कोशिश किया तो वह उन्हें गाली देते हुए उनसे झगड़ा करने पर उतर आया. यह भी पढ़े: Bihar Crime: बिहार में बकरे की ‘हत्या’ का मामला, पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महेंद्र दास को आईपीसी की संबंधित धाराओं और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ राज्य में शराबबंदी कानून के उल्लंघन का भी आरोप लगाया गया है. वहीं गोह थाने के एसएचओ मोहम्मद शमीम अहमद ने बताया कि दास पहले औरंगाबाद जिले में माओवादी गतिविधियों में शामिल था. उसे कुडवा गांव में बकरी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं.