Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने ली करवट, लुढ़का पारा
Winter

पटना, 13 दिसंबर : बिहार में पछुआ हवा के कारण मौसम ने अब करवट बदल दी है. प्रदेश के सभी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को गया का पारा लुढ़क कर 9.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजधानी पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है. भागलपुर का आज का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री तथा पूर्णिया का 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

केंद्र के मुताबिक पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. इसी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. अधिकतम के साथ साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट जारी है. इस बीच, कई इलाकों में अब शाम होते ही कोहरे का भी असर दिखने लगा है.इधर, पटना में ठंड से बचाव के लिए जिले के चौक-चौराहों पर रैन बसेरा में रहने वाले गरीबों को ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है. यह भी पढ़ें : MP में भाजपा के यादव कार्ड ने यूपी में बढ़ाई सपा की चिंता

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने इलाके में ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अलाव ऐसे स्थानों पर जलाया जाएगा, जहां पर अधिक से अधिक निर्धन और असहाय लोग निवास करते हैं. इसमें धर्मशाला, अस्पताल परिसर, रैन बसेरा, मुसाफिरखाना, रिक्शा एवं टमटम पड़ाव, चौराहा, रेल व बस स्टेशन आदि शामिल हैं.