Bihar: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने छापेमारी  के दौरान दारोगा और होमगार्ड को कुचला, दारोगा की मौत
representational image (photo credit: pixabay)

जमुई, 14 नवंबर : बिहार में विपक्ष रेत माफियाओं को लेकर आवाज उठाता रहा है. इस बीच माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि लगता है उन्हें अब पुलिस का डर ही नहीं. जमुई जिले में अवैध रेत से लदे एक ट्रैक्टर ने दारोगा को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, गरही थाना की पुलिस मंगलवार को सुबह गश्त पर थी, इसी दौरान रोपावेल के समीप पुलिस ने बालू से लदे एक ट्रैक्टर को आते देखा. पुलिस ने ट्रैक्टर को जांच के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने वाहन की गति तेज करते हुए पुलिस टीम की ओर बढ़ा दिया. इस घटना में दारोगा प्रभात रंजन को घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुलिस जवान राजेश कुमार साव गंभीर रूप से घायल हो गए. यह भी पढ़ें : ओडिशा: पटनायक ने अल्पसंख्यक समुदायों के बहुउद्देश्यीय केंद्रों के लिए स्वीकृत किए 45 करोड़ रुपये

घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मृतक 2018 बैच के दारोगा थे. इधर, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है एवं चालक की पहचान कर ली गयी है. चालक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है जो संभावित सभी इलाकों में छापामारी कर रही है.