Bhagalpur Boat Capsize: बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा, 100 लोगों से भरी नाव पलटने से कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पटना, 5 नवंबर. बिहार में एक तरफ विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के चलते सियासी पारा गरमाया हुआ है तो दूसरी तरफ भागलपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि भागलपुर (Bhagalpur Boat Capsize) में एक नाव पलट गई है. इस नाव में 100 लोग सवार थे. नाव पलटने से कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना की खबर मिलते ही प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बिहार के भागलपुर के नौगछिया इलाके में आज सुबह नाव पलट गई है. इस नाव में 100 लोग सवार थे. इस हादसे के बाद रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन प्रशासन की तरफ से जारी है. हालांकि नाव कैसे पलटी इसे लेकर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है. यह भी पढ़ें-Boat Capsizes in Kota: राजस्थान स्थित कोटा के चंबल नदी में पलटी नाव, हादसे में 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ANI का ट्वीट-

वहीं खबर है कि आज सुबह नाव दियारा के लिए तिनटंगा से निकली थी. इस नाव में महिलाएं भी सवार थी. अचानक आए तेज बहाव के बाद नाव भंवर में फंस गई जिसके चलते यह पलटी है. इस हादसे के बाद पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों की जान बचाई है.