बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव (RJD Leader Lalu Prasad Yada, Bihar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्र में बैठी बीजेपी नीत सरकार (BJP Government) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र से सत्ता बदलना चाहिए. लालू यादव ने कहा कि, देश की जनता विकलप चाहती और और इसमें आगे आकर सबसे ज्यादा भूमिका कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को निभाना चाहिए.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में लालू यादव ने कहा कि, देश की जनता विकल्प चाहती है और इसमें सबसे ज़्यादा आगे कांग्रेस पार्टी की भूमिका होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के विषय में जो लोग बोलते हैं, किसी ने कांग्रेस पार्टी की हमसे ज़्यादा मदद की है क्या?
मैं अभी बीमारी में चल रहा था लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया कि ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं इसलिए मैं निरोग हो गया। 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता जनार्दन का नमन करूंगा। हम दोनों सीटों पर शानदार वोट से जीत रहे हैं: लालू यादव, RJD pic.twitter.com/DUg4PPiduG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2021
लालू यादव ने कहा कि, मैं अभी बीमारी में चल रहा था लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया कि ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं इसलिए मैं निरोग हो गया. उन्होंने कहा, 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता जनार्दन का नमन करूंगा.
इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा, हम दोनों सीटों पर शानदार वोट से जीत रहे हैं. इन दोनों सीटों का बहुत महत्व है, निश्चित रूप से इनके यहां (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) भगदड़ मचेगी और हम लोग सरकार बनाएंगे. बेईमानी से ये कब तक टिकेंगे?