बिहार: विधानसभा में चूहा लेकर पहुंचे RJD नेता, शराब गटकने, बांध तोड़ने का बताया गुनहगार
बिहार विधानसभा में चूहा लेकर पहुंचे आरजेडी विधायक ( फोटो क्रेडिट- ANI )

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में आरजेडी (Rashtriya Janata Dal ) के विधान पार्षद सुबोध कुमार राय एक जिंदा चूहे (Mouse) को पिंजरे में लेकर पहुंच गए. सुबोध कुमार राय (Subodh Kumar Roy) की इस हरकत पर पहले तो वहां खड़े लोग हैरान हुए. लेकिन बाद में पता चला वो तो चूहे के कंधे पर बंदूक रख सीएम नीतीश बाबू की सरकार पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल चूहे को विधानमंडल में लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में बांध को खाने वाला, शराब पीने और दवाइंया खाने वाला चूहा पकड़ा गया. इस दौरान उनके साथ बिहार की पूर्व सीएम और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी (Former CM & RJD leader Rabri Devi) भी उनके साथ मौजूद थी.

इस दौरान चूहे को विधानसभा में चूहा लाने पर पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी कहा कि चूहा बांध काट दिया बाढ़ आ गई, चूहा शराब पी गया. चूहा अस्पताल की दवाइयां खा गया जाता है, चूहा फाइलें भी काट लेता है. अब इस आरोपी चूहे को हमने पकड़ लिया है और सदन में ले आए हैं सजा दिलाने के लिए यहां लेकर आए हैं. वैसे बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर, नवंबर में संभावित है. चुनाव को लेकर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां अब अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई हैं. यह भी पढ़ें:- नीतीश कुमार के वो 3 फैसले जो उन्हें बनाते हैं बिहार का असली बॉस, चुनावों में साबित हो सकते है मास्टरस्ट्रोक.

चूहे के साथ पहुंचे आरजेडी नेता:- 

गौरतलब हो कि बिहार की सियासी लड़ाई में चूहा हमेशा से के मुद्दा रहा है. बिहार में चूहों को लेकर कोई ये पहला मामला नहीं है, जिसने सुर्खियां बटोरी हो. इससे पहले बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने एक तटबंध टूटने पर इसके लिए चूहे को दोषी बताया था, जबकि शराबबंदी के बाद एक थाने के गोदाम में रखे जब्त शराब के गायब होने पर पटना के एक थाने के अधिकरियों ने चूहों के शराब पी जाने की बात कही थी.