बिहार के मधुबनी में आसमान से गिरा 'अजीबोगरीब पत्थर', चुंबक चिपकने से लोग हैरान, सीएम नीतीश कुमार ने भी किया अवलोकन
अजीबोगरीब पत्थर का अवलोकन करते बिहार सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: Twitter@@PRD_Bihar)

बाढ़ (Floods) से बेहाल बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) जिले में एक अजीबोगरीब पत्थर मिला है. दरअसल, मधुबनी के लौकही (Laukahi) पुलिस स्टेशन के महादेवा गांव में सोमवार को आसमान से बड़े आकार का एक पत्थर गिरा था. मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक (Shirsat Kapil Ashok) ने बताया कि किसानों का एक समूह खेतों में काम कर रहा था तभी उनलोगों को असामान्य रूप से एक तेज आवाज सुनाई दी. आवाज कहां से आई इसका पता लगाने के लिए उनलोगों ने इधर-उधर देखना शुरू किया तो खेत में गिरा एक चीज देखा जो पांच फीट गहरे गड्ढे में फंसा था. उन्होंने बताया कि पहली नजर में तो यह उल्का पिंड (Meteorite) मालूम पड़ता है और इसका वजन लगभग 13 किलोग्राम है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव के लोगोंं ने किसी तरह इस पत्थर को बाहर निकाला और अधिकारियों की इसकी सूचना दी. बाद में जिला प्रशासन ने इस पत्थर को जब्त कर जिला कोषागार में रखा. इस बीच, बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में उल्का पिंड माने जा रहे इस अजीबोगरीब पत्थर का अवलोकन किया. उन्होंने इस पत्थर को उठाकर देखा. साथ ही पत्थर में चुंबक भी चिपका कर देखा. यह भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ से हाहाकार, वायुसेना ने राहत-बचाव के लिए दरभंगा में तैनात किए हेलीकॉप्टर, मौत का आंकड़ा 100 के पार

दरअसल, लोगों ने बताया था कि जब पत्थर खेत में गिरा था तो धुंआ जैसा निकल रहा था. उन्होंने यह भी बताया था कि इस पत्थर में चुंबक भी चिपक जा रहा था. बहरहाल, सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि इस पत्थर को आम लोग देख सकें इसलिए इसे पटना के बिहार म्यूजियम में रखा जाएगा.