पटना: बिहार के मोकामा (Mokama) से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह (Independent MLA Anant Singh) पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. दरअसल, शनिवार देर रात पटना पुलिस (Patna Police) अनंत सिंह को गिरफ्तार (Arrest) करने के लिए उनके सरकारी आवास पर पहुंची. जब अनंत सिंह को पुलिस के आने की भनक लगी तो वो अपने आवास के पिछले दरवाजे से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह के दूसरे ठिकानों पर भी छापा मारा, लेकिन बाहुबली विधायक किसी भी जगह पर नहीं मिले. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए ही अनंत सिंह फरार हो गए हैं.
पुलिस का कहना है कि उन्होंने अनंत सिंह को लेकर उनकी पत्नी से बात की, लेकिन उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं दी. पुलिस ने कहा कि वो कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे.
पुलिस को चकमा देकर फरार हुए विधायक अनंत सिंह-
Patna: Independent MLA Anant Singh on whom Police had conducted raid and recovered an Ak-47 earlier this week,fled from his residence when Police reached to arrest him.Police says 'We did talk to his wife but she did not divulge details, we will take further action accordingly' pic.twitter.com/4G26a4xVAI
— ANI (@ANI) August 18, 2019
दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव में इस विधायक के पैतृक आवास पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एके-47, एक मैगनीज, कुछ कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद किए थे. इसके बाद अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस ने आतंकवाद निरोधी कानून यूएपीए (UAPA) के तहत केस दर्ज किया है. यह भी पढें: बिहार: विधायक अनंत सिंह की बढ़ी मुश्किलें, घर से AK-47 राइफल बरामद होने के आरोप में केस दर्ज
गौरतलब है कि शनिवार देर रात जब पुलिस अनंत सिंह के घर पहुंची तो घर का दरवाजा बंद था. पुलिस किसी तरह अंदर दाखिल हुई, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही बाहुबली विधायक गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने सरकारी आवास से अनंत सिंह के करीबी कहे जाने वाले छोटन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.