मुजफ्फरपुर, 20 अप्रैल: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू के अंचलाधिकारी (सीओ) अनिल भूषण ने साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह पर घर में बुलाकर मारपीट करने और जाति सूचक शब्द से संबोधित कर अपमानित करने का आरोप लगाया है. सीओ ने इस मामले कि एक प्राथमिकी पारू थाना में भी दर्ज कराई है. इधर, विधायक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. यह भी पढ़ें: Assam: कार्बी आंगलोंग जिले में 6 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, सीओ ने थाने में दिए लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि विधायक ने अपने घर बाड़ादाउद गांव बुलाया। मैं राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक चंद्रदीप राम के साथ उनके आवास पहुंचा, तब विधायक ने दोनों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली देना शुरू कर दिया। साथ दोनों की पिटाई भी की और जान से मारने की धमकी भी दी है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि उस समय विधायक के साथ कई और लोग थे. इधर, विधायक राजू कुमार सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि साहेबगंज में सहनी समाज के कुछ लोगों के मकान आग लगने के कारण जल गए हैं. अनुदान नहीं मिलने पर समाज के लोग उनके पास आए थे. इसको लेकर इन्हीं सीओ को बुलाया था.
उस दौरान सीओ ने शॉर्ट सर्किट से अगलगी में अनुदान नहीं मिलने की बात कही. विधायक का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी से भी बात की थी. विधायक ने इतना जरूर कहा कि सीओ को गलत जानकारी के लिए डांटा जरूर था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा पूरे मामले की सभी A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%9F+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%86%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%AA%2C+%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A4%BE+%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fbihar-parus-co-accuses-bjp-mla-of-assault-case-registered-1780860.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fbihar-parus-co-accuses-bjp-mla-of-assault-case-registered-1780860.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">