पटना, 6 जुलाई : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अस्पताल में इलाजरत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद को देखने पहुंचे. लालू प्रसाद के पुत्र और राजद नेता तेजस्वी यादव वहां पहले से ही मौजूद थे. मुख्यमंत्री को तेजस्वी ने रिसीव किया और उस कक्ष में ले गए जहां लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और तेजस्वी से बातचीत कर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी पूरी जानकारी ली.
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी लालू यादव का हाल चाल जाना. इधर, राजद नेताओं की मानें तो बुधवार की शाम को लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है. उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया जाएगा. लालू प्रसाद यादव फिलहाल पटना के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. यह भी पढ़ें : नेता उन लोगों की तुलना में अधिक जीते हैं जिनका वह प्रतिनिधित्व करते हैं: शोध
लालू यादव का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. वह हाल ही में पटना लौटे थे. उल्लेखनीय है कि रविवार को लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे, जिससे उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई थी. लालू कई बीमारियों से पीड़ित हैं.