बिहार: गया में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे 2 वाहनों में लगाई आग
बिहार के गया जिले में नक्सलियों ने गुरुवार को उत्पात मचाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नक्सलियों ने गया जिले के छकरबंधा इलाके में सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन और एक अन्य वाहन में आग लगा दी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बिहार (Bihar) के गया जिले में नक्सलियों ने गुरुवार को उत्पात मचाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नक्सलियों ने गया (Gaya) जिले के छकरबंधा इलाके में सड़क निर्माण (Road Construction) में लगी जेसीबी (JCB) मशीन और एक अन्य वाहन में आग लगा दी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि छकरबंधा थाना क्षेत्र के भैसादोहर गांव के निकट सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. नक्सलियों ने अचानक वहां धावा बोला और एक जेसीबी मशीन व हाइवा में आग लगा दी.
सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटना का कारण नक्सलियों को लेवी नही दिया जाना बताया जाता है. इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह भी पढ़ें- बिहार: गया जिले के लुटुआ जंगली इलाके में पुलिस मुठभेड़ में नक्सली ढेर, हथियार बरामद.
गौरतलब है कि गया बिहार का नक्सल प्रभावित जिला है. इससे पहले मई महीने में गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन जेसीबी मशीनें और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी थी.