बिहार: गया जिले के लुटुआ जंगली इलाके में पुलिस मुठभेड़ में नक्सली ढेर, हथियार बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

गया:  बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के लुटुआ जंगली इलाके में शनिवार तड़के पुलिस और प्रतिबंधित संगठन 'भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India)' के नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गया और औरंगाबाद जिले के सीमा क्षेत्र पर लुटुआ थाना के जंगली इलाके में नक्सलियों के इकट्ठा होने की खबर मिली थी.

सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस (Central Reserve Police Force) की कोबरा बटालियन के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इसी बीच नौगागढ़ गांव के निकट जंगल मे नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का किया समर्थन

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. मारे गए नक्सली के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा, "पुलिस अभी भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. मारे गए नक्सली की अभी तक पहचान नहीं हुई है." पुलिस सूत्रों ने और कुछ नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है.