Bihar: देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बिहार सरकार ने बनाया प्लान, 31 मई तक सभी सरकारी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की छुट्टियां रद्द की
सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: Facebook)

बिहार, 7 अप्रैल : कोविड (Covid) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्‍य सरकार (State Government) ने 31 मई तक सभी सरकारी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. दूसरी ओर राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोविड के एक हजार 80 नये मामलों की पुष्टि हुई है. स्‍वस्‍थ होने की दर भी घटकर 97.58 प्रतिशत हो गई है. अब तक दो लाख 63 हजार 849 रोगी ठीक हो चुके हैं. चार हजार 854 रोगियों का विभिन्‍न अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है.

कल एक दिन में दो लाख सात हजार 346 से अधिक टीके लगाये गये. अब तक 40 लाख 82 हजार से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है. इस बीच, मुख्‍यमंत्री नितिश कुमार (Nitish Kumar) ने अधिकारियों को राज्‍य के बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए क्‍वारंटीन केन्‍द्रों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये हैं. यह भी पढ़ें : West Bengal Election 2021: ममता बनर्जी पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- बंगाल में TMC की दुर्गति तय है

वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में श्री कुमार ने कहा कि महाराष्‍ट्र और पंजाब में आंशिक लॉकडाउन और अन्‍य प्रतिबंधों के कारण प्रवासी मजदूर बिहार लौट रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि बाहर से आने वाले और उनके सम्‍पर्क में आने वाले लोगों पर कडी निगाह रखी जाए. मुख्‍यमंत्री ने लोगों से टीका लगवाने को भी कहा. उन्‍होंने कहा कि टीकाकरण से संक्रमण के प्रभाव को बहुत कम किया जा सकता है.

साभार: newsonair.com