हाजीपुर, 28 अगस्त: बिहार (Bihar) के वैशाली जिले के महुआ (Mahua) थाना में पुलिस के सामने एक व्यक्ति द्वारा पत्नी पर हमला करने करने और उसके गला रेतने की कोशिश करने का अजीबोगरीब मामले प्रकाश में आया है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करा दिया गया है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गोरौल थाने के मझिया गांव के रहने वाले मोहम्मद सोनू (Mohammad Sonu) का विवाह महुआ थाना के महादेवमठ (Mahadevmath) की रहने वाली शबनम खातून (Shabnam Khatoon) से हुआ था, लेकिन दोनों के संबंध अच्छे नहीं थे. यह भी पढे: Madhya Pradesh: सजा पूरी होने के बाद पाकिस्तानी जासूस को भेजा जा रहा है स्वदेश
इसी क्रम में शबनम दो दिन पहले अपने मायके आ गई. शुक्रवार को सोनू भी अपने ससुराल पहुंच गया और और पत्नी से लड़ने-झगड़ने लगा. सोनू के व्यवहार से तंग उसके ससुराल के लोग पति और पत्नी को लेकर महुआ थाना पहुंच गए. आरोप है कि थाना परिसर में ही सोनू ने अपनी पत्नी शबनम पर चाकू से हमला कर दिया और और गला काटने की कोशिश की. इसके बाद आनन-फानन में घायल अवस्था में शबनम को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महुआ के पुलिस निरीक्षक कृष्णानंद झा ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, "पीड़िता के लिखित बयान के आधार पर शनिवार को जान से मारने की नियत से हमला करने के आरोप में महुआ थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी पति को गिरतार कर लिया गया है. पुलिस पूरे माममले की छानबीन कर रही है. "